09 जुलाई, 2009

सभी ग्राम पंचायतों में सन 2012 तक ब्रॉडबैंड की सुविधा

देश के सभी ग्राम पंचायतों में सन 2012 तक ब्रॉडबैंड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री गुरदास कामत ने ९ जुलाई को राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न में यह जानकारी दी।कामत ने बताया कि देश में ढाई लाख ग्राम पंचायत हैं।इनमें से 30 हजार ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड की सुविधा से जोड़ दिया गया है। शेष ग्राम पंचायतों में सन 2012 तक यह सुविधा उपलब्ध होगी।एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कामत ने बताया कि इस वर्ष 31 मई तक देश में मोबाइल फोन धारकों की संख्या 41 करोड़ 15 लाख 25 हजार हो गई।उन्होंने बताया कि हर महीने औसतन करीब एक करोड़ मोबाइल फोन धारक बढ़ रहे हैं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार