20 जुलाई, 2009

शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 15000 पार

एशियाई बाजारों की मजबूती का सर्मथन करते हुए सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी रही। भारतीय बाजारों ने लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त दर्ज की। आज सेंसेक्स 446 अंकों की बढ़त के साथ 15191 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 127 अंक बढ़ने के बाद 4502 के स्तर पर बंद हुआ।
आज भारतीय बाजारों ने मजबूती दिखाते हुए लगातार चौथे कारोबारी सत्र में अच्छी चाल दिखाई। सेंसेक्स ने आज 15000 का आँकड़ा पार कर लिया और अहम बात यह रही कि वह 15000 के पार बंद हुआ।
आईटी, रियल्टी, ऑटो और ऑइल सेक्टर ने बाजार को उठाया। टीसीएस, विप्रो, एचसीएल टेक, इंफोसिस टेक, यूनीटेक, केर्यन इंडिया के शेयरों सबसे ज्यादा बढ़त रही। रिलायंस इन्फ्रा, रिलायंस कम्यूनिकेशन, आईटीसी, अंबुजा सीमेंट के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार