27 जुलाई, 2009

वाहन लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश, 12 गिरफ्तार


पकड़े गए सभी लोग नवगछिया के
भागलपुर पुलिस ने रविवार को नेशनल हाइवे पर माल सहित वाहन लूटने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कटिहार से शुक्रवार की देर रात लूटे गए ट्रक को विक्रमशिला सेतु से बरामद कर लिया जबकि उस पर लदी अदरख में से 30 बोरा उल्टापुल के नीचे सब्जी मंडी में बेचने का प्रयास कर रहे सरगना समेत चार लुटेरों को दबोच लिया। बाद में इन लोगों की निशानदेही पर सात अन्य बदमाशों को भी पकड़ा गया। उधर नवगछिया एसपी गोपाल प्रसाद के निर्देश पर बिहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने जयरामपुर गांव में छापेमारी कर लूटी गई करीब 221 बोरी अदरख को सोनू चौधरी के घर से बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। अपराधियों ने सोनू चौधरी के गोदाम में अदरख को अनलोड किया था। लूटी गई अदरखकी कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए सभी लोग नवगछिया के हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से दस मोबाइल, नकदी व दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। हथियारों की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बाद में कोतवाली थाना में नगर पुलिस उपाधीक्षक मो। अली अंसारी, कटिहार के डीएसपी संजय कुमार, कोढ़ा थानाध्यक्ष शशिभूषण व कुर्सेला थानाध्यक्ष प्रदीप पासवान ने पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि गिरोह का सरगना मो0 छोटू व मनचल चौधरी है। देर रात सात अपराधियों को कटिहार पुलिस अपने साथ लेकर चली गई। तातारपुर थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती ने बताया कि मनचल चौधरी भागलपुर के कुख्यात अपराधी राणा मियां गिरोह का सदस्य है। मनचल हाल ही में आ‌र्म्स एक्ट के एक मामले में जेल से बाहर आया है। मो0 छोटू पूर्व में भी नवगछिया बाजार में लूट की एक घटना को अंजाम दे चुका है। गिरफ्तार लुटेरों में मकन्दपुर निवासी मनचल चौधरी, मुमताज मोहल्ला नवगछिया के मो0 मिंटु, हरनाथचक नवगछिया के अमित मंडल, नवगछिया बाजार का छोटू साह, हिमांशु भगत, रोहित भगत, सोनू भगत, उत्तम कुमार, टिंकू कुमार, शाहकुंड के पिंटू कुमार, पकरा निवासी चालक झाबो राय शामिल है । जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी से बनारस के लिए एमपी 09 डीडी 8005 नंबर के ट्रक पर अदरक लोड किया गया था। सिलीगुड़ी के प्रभंस सिंह ने बनारस की मंडी में उसे बेचने के लिए भेजा था। इसी बीच शुक्रवार की देर रात ट्रक जैसे ही कटिहार जिले के गेड़ावाड़ी व हरदा के बीच पहुंचा लाल रंगी की विक्टा पर सवार बदमाशों ने ट्रक को ओवरटेक कर खुद को एमवीआई बता उसे रोकवा लिया। बाद में मो. छोटू व मनचल गाड़ी पर चढ़कर चालक इंदौर निवासी संतोष चौरसिया व खलासी डिग्गु को हथियार का भय दिखाते हुए उनके साथ मारपीट करने लगा। इसके बाद मो. छोटू ने ड्राइवर व खलासी को नशे की सूई देकर बेहोश कर दिया और दोनों को ट्रक से उतार कर विक्टा पर लादकर नारायणपुर व भरतखंड के बीच नेशनल हाइवे किनारे फेंक दिया। फिर मो. छोटू ने ट्रक को जयरापुर के सोनू चौधरी के यहां छिपा दिया। यहां से रविवार को बीआर 10 एच 6130 नंबर के मालवाहक मैजिक पर करीब तीस बोरा अदरक लेकर मनचल, मिंटु, अमित व एक अन्य अपराधी उल्टा पुल पहुंचे तथा उसे सब्जी मंडी में बेचने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने चारों को दबोच लिया। अदरक बेचवाने का काम शाहकुंड का पिंटू कर रहा था। मालूम हो कि ट्रक लूटकांड का उद्भेदन करने के लिए कटिहार के एसपी अनिल किशोर यादव ने भागलपुर के एसपी बच्चू सिंह मीणा से सहयोग मांगा था। इसके बाद स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम में कोतवाली इंस्पेक्टर अमरनाथ तिवारी, ततारपुर थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती, आदमपुर थानाध्यक्ष बंशीधर मंडल व विवि थाना के जमादार योगेश पासवान शामिल थे।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार