27 जून, 2009

अब पिंडदान हो सकेगा ‘ऑनलाइन’

बिहार के विश्व प्रसिद्ध गया पितृपक्ष मेला के अवसर पर इस वर्ष प्रवासी भारतीय विदेशों से अपने पूर्वजों के लिए ‘ऑनलाइन पिंडदान पूजा’ करा सकेंगे।

राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां गया पितृपक्ष मेला-2009 की तैयारियों के सिलसिले में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक में कहा गया कि राज्य सरकार पर्यटन विभाग ऑन लाइन पिंडदान पूजा को व्यवस्थित कराने का कार्य करेगी। इस सुविधा से विदेशों में बसे प्रवासी भारतीय भी अब क्रेडिट कार्ड से निर्धारित शुल्क का भुगतान करके वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अपने पूर्वजों के लिए विदेशों से अपने घर बैठे पिंडदान पूजा में शामिल हो सकते हैं।

बैठक में कहा गया कि पर्यटन विभाग इस वर्ष मेले के मौके पर तीर्थ यात्रियों के लिए पिंडदान पूजा का एक विशेष पैकेज भी शुरू करने जा रहा है जिसमें यात्रा, विश्राम, पूजा और भ्रमण आदि सुविधाएं शामिल रहेंगी।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार