14 मई, 2009

डीडीटी छिड़काव के लिये गुहार

मानवाधिकार संगठन की नवगछिया शाखा ने अनुमंडल पदाधिकारी कपिलदेव महतो से मलेरिया व कालाजार की रोकथाम के लिये डीडीटी छिड़काव की गुहार लगायी है। एसडीओ को दिये गए आवेदन में कहा गया है कि यह अनुमंडल बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है। इसके बोड़वा व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में कालाजार का कहर बरप चुका है। यहां मच्छरों व बालू मक्खियों की तादाद बढ़ गई है। नालियों, नालों व गड्ढों आदि में मच्छरों की भरमार है। इससे यहां के लोगों को मलेरिया, कालाजार आदि रोग होने की आशंका बढ़ गई है। उनपर नियंत्रण पाने के लिए डीडीटी का छिड़काव आवश्यक है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार