09 मई, 2009

चुनाव परिणामों के बाद भी अपराधियों पर नजर

पुलिस अधीक्षक ने पदाधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी में पुलिस पदाधिकारियों को कई महत्वूपर्ण निर्देश दिए। इससे पूर्व शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव संपन्न होने पर पुलिस पदाधिकारियों को बधाई भी दी। करीब चार घंटे तक चली बैठक में एसपी चुनाव के नतीजे आने के बाद चुनावी रंजिश में अप्रिय घटना की संभावना व्यक्त करते हुए पुलिस पदाधिकारियों को संदिग्ध लोगों पर नजर रखने, होटलों, धर्मशालाओं एवं सार्वजनिक स्थलों पर छापेमारी व तलाशी करने का निर्देश दिया। हथियार व विस्फोटकों की बरामदगी, वांछित अपराधयों व वारंटियों की गिरफ्तारी, अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने, शरारती तत्वों एवं रंगदारों पर लगाम कसने की दिशा में कार्रवाई करने आदि महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बदमाशों को सजा दिलाने की दिशा में एसपी ने स्पीडी ट्रायल तथा आरोप-पत्र दाखिल करने पर बल दिया।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार