08 मई, 2009

लोगों की नजरें मतगणना पर

लोकसभा चुनाव में सांसद प्रत्याशियों की जीत-हार के फैसले पर लोगों की सांसें अटकी हुई हैं। मतदाताओं का फैसला जानने के लिए लोगों की नजरें मतगणना पर टिकी हुई है। हालांकि विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता समीकरण के आधार पर अपने-अपने प्रत्याशी की जीत बता रहे हैं। पूरे एक माह तक चली चुनावी गहमा-गहमी के बाद अब जीत की आशा से संभावित पार्टी के कार्यकर्ता विजय उत्सव मनाने की तैयारी में जुट गए हैं। इसके लिए वे विजय जुलूस निकालने के लिए वाहनों का इंतजाम करने से लेकर फूल मालाओं के लिए आर्डर आदि देने का कार्य शुरू कर दिया है। जीत के दावेदार प्रत्याशी के कार्यकर्ता पटाखे, अबीर आदि का भी इंतजाम कर रहे हैं। ऐसे कार्यकर्ताओं का कहना है कि मतगणना के बाद उनके प्रत्याशी की जीत निश्चित है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार