22 मई, 2009
मनमोहनसिंह ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली
देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद मनमोहनसिंह ने शुक्रवार को पाँच साल सरकार चलाने के बाद लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ 19 अन्य लोगों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।हालाँकि मंत्रालयों के आवंटन को लेकर द्रमुक के साथ गतिरोध पैदा होने के कारण इस प्रमुख सहयोगी दल का कोई भी सदस्य आज शपथ नहीं ले सका।राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित सादे समारोह के दौरान प्रधानमंत्री सहित नई सरकार के मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस बार पिछली सरकार के दो मंत्रियों आनंद शर्मा और बीके हांडिक को तरक्की देते हुए प्रधानमंत्री ने राज्यमंत्री से कैबिनेट मंत्री बनाया है। राजस्थान से कांग्रेस के नेता सीपी जोशी पहली बार केन्द्रीय मंत्री बने हैं।शपथ लेने वालों में एक ओर पहली संप्रग सरकार के मंत्री शरद पवार, एके एंटनी और पी. चिदंबरम हैं तो दूसरी ओर एसएम कृष्णा, ममता बनर्जी और वीरप्पा मोइली संप्रग सरकार के नए चेहरे हैं।नई सरकार में पुरानी सरकार के मंत्रियों अर्जुनसिंह, हंसराज भारद्वाज, लालू प्रसाद, रामविलास पासवान, शीशराम ओला, रेणुका चौधरी और सैफुद्दीन सोज को शामिल नहीं किया गया है। इनमें से पासवान और रेणुका चुनाव हार गए हैं।शपथ लेने वाले अन्य लोगों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एस. जयपाल रेड्डी, व्यालार रवि, सुशील कुमार शिंदे, कमलनाथ, मीरा कुमार, कपिल सिब्बल, अंबिका सोनी और मुरली देवड़ा शामिल हैं।समारोह में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत, पूर्व प्रधानमंत्री आईके गुजराल, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गाँधी, विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी, योजना अयोग के उपाध्यक्ष मोंटेकसिंह अहलूवालिया, राहुल गाँधी प्रियंका गाँधी और उनके पति राबर्ट वढेरा शामिल हुए।इनके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्णसिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेडडी, हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिन्दरसिंह हुड्डा, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद थे। माकपा नेता सीताराम येचुरी भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे। द्रमुक के साथ मंत्रालयों के आवंटन को लेकर चल रहे गतिरोध के कारण राकांपा नेता शरद पवार और तृणमूल नेता ममता बनर्जी के अतिरिक्त प्रधानमंत्री ने फिलहाल कांग्रेसी नेताओं तक ही अपनी कैबिनेट बनाने की प्रक्रिया सीमित रखी।प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार मंगलवार को मंत्रिपरिषद का विस्तार किए जाने की संभावना है, जिसमें सहयोगी दलों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। दूसरे विस्तार में स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों सहित राज्यमंत्रियों को भी जगह दी जाएगी। शपथ लेने वाले कैबिनेट मंत्री-1. प्रणब मुखर्जी (पश्चिम बंगाल)2. शरद पवार (महाराष्ट्र)3. एके एंटनी (केरल)4. पी. चिदंबरम (तमिलनाडु)5. ममता बनर्जी (पश्चिम बंगाल)6. एसएम कृष्णा (कर्नाटक)7. गुलाम नबी आजाद (जम्मू-कश्मीर)8. सुशील कुमार शिंदे (महाराष्ट्र)9.वीरप्पा मोइली (कर्नाटक)10. एस. जयपाल रेड्डी (आंध्रप्रदेश)11. कमलनाथ (मध्यप्रदेश)12. वायलार रवि (केरल)13. श्रीमती मीरा कुमार (बिहार)14. मुरली देवड़ा (महाराष्ट्र)15. कपिल सिब्बल (दिल्ली)16. अंबिका सोनी (दिल्ली)17. बीके हांडिक (असम)18. आनंद शर्मा (हिमाचल प्रदेश)19. सीपी जोशी (राजस्थान)
ध्यान दें
प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .
लोकप्रिय समाचार
-
जाट समुदाय को आरक्षण की मांग को लेकर करीब 150 प्रदर्शनकारी आज केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के यहां स्थित आवास में घुस गए जिसके...
-
जान-माल पर ख़तरे की आशंका के मद्देनज़र सरकारी अंगरक्षक पाने वाले 'वीआईपी' श्रेणी के लोग सबसे ज़्यादा बिहार में हैं. इनकी संख्या...
-
महाराष्ट्र अंतर्गत कुर्ला के नेहरू नगर थाने के पुलिस कर्मियों द्वारा घूस लेने का मामला प्रकाश में आने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने 35 प...
-
बांग्लादेश में ब्लॉगरों के बाद अब सरकार ने विपक्ष समर्थक मीडिया पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बंगाली दैनिक 'अमर देश' के संपा...
-
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने राज्यों में कांग्रेस में गुटबाजी को लगभग स्वीकारते हुए कहा कि यह पार्टी के लिए अच्छी बात है। गांधी ने आज यहा...
-
भागलपुर के सदर एसडीओ ज्ञान शंकर दास के नेतृत्व में एडीएसओ एवं मार्केटिंग अफसरों की टीम ने शुक्रवार दोपहर शहर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र स्थि...
-
भागलपुर के गंगापार नवगछिया अनुमंडल में लगभग 30 हाईस्कूल व प्लस टू इन्टर स्तरीय उच्च विद्यालयों में एक भी हेडमास्टर नहीं हैं। सभी हाईस्कूलों...
-
रेलवे टिकटों के आरक्षण को दलालों के चंगुल से मुक्त कराने के प्रयासों के तहत रेलवे ने आरक्षण काउन्टरों पर विशेष जांच शुरू की है। इसके अलावा व...
-
गोपालपुर के विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल ने जदयू अध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार सिंह के घर पर एक पत्रकार सम्मलेन कर कहा कि उनके द्वा...
-
जेट एयरवेज का दिल्ली जा रहा एक यात्री विमान आज सुबह ढाका हवाई अड्डे पर हवाईपट्टी से फिसल गया. दुर्घटना में किसी यात्री के हताहत होने की खबर ...