18 अप्रैल, 2009
ईमान बेचता फिरता, तो मैं भी महलों में रह लेता
'तुझ-सा लहरों में बह लेता, तो मैं भी सत्ता गह लेता, ईमान बेचता फिरता, तो मैं भी महलों में रह लेता'। महान कवि गोपाल सिंह नेपाली की उक्त पंक्तियों के साथ अंग प्रदेश में उनकी 46 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर स्टेशन परिसर में 'शब्दयात्रा' के बैनर तले शुक्रवार को आयोजित पुष्पाजंलि कार्यक्रम में एकत्र हुए महज गिनती के लोगों ने ही उनकी शहादत को नमन किया। चंद लोगों की उपस्थिति में ही शहर के बूढे़-बुजर्गो ने परिसर के मुख्य द्वार पर दरी बिछाकर मां सरस्वती के इस महान सपूत की रचनाओं का न सिर्फ पाठ किया, बल्कि उनके आदर्शो पर भी चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ नेपाली बाबू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर हुआ। इसके बाद सबसे पहले मुरारी मिश्र ने 'भारत के प्यारे जागो' को प्रस्तुत कर देश के युवाओं को झकझोरा। कार्यक्रम जैसे-जैसे रफ्तार पकड़ती गई, वैसे-वैसे काव्य रचनाओं का सिलसिला भी तेज होता गया। हरिप्रसाद गोप की 'तारे चमके, तुम भी चमको' को भी अतिथियों ने खूब सराहा। रामावतार राही की 'तुम ना आया करो' पर तो पूरा परिसर तालियों से गूंज उठा। रोमांच का यह आलम था कि उपस्थित श्रोताओं ने कवियों का इस्तकबाल तालियों से किया। अशोक कुमार यादव ने 'मेरा धन है स्वाधीन कलम' और अमोध कुमार मिश्र ने 'चालीस करोड़ों को हिमालय ने पुकारा' से भी श्रोताओं को अभिभूत किया। इसके बाद डा. राजेन्द्र पंजियारा 'बाबुल तुम बगिया के तरुवर' और कविन्द्र मिश्र 'तारे टूटे दिन भी छूटा, बीती रात ना आएगी' से ऐसा समां बांधा कि सभी भावविभोर हो उठे। मौके पर संस्था के पारस हरिकुंज ने कहा कि '63' में भागलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर अंतिम सांस लेने वाले नेपाली बाबू की स्मृति में भारत सरकार डाक टिकट जारी करने के साथ-साथ उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित करे। इसके अलावा संस्था ने कई मांगों को भी विस्तार से रखा। दूसरी ओर साहित्य सफर ने मारवाड़ी पाठशाला में गोपाल सिंह नेपाली की पुण्यतिथि के मौके पर 'गीत गाएं गोपाल के' कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने नेपाली बाबू की रचनाओं को प्रस्तुत कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगतराम साह कर्णपुरी ने की।
ध्यान दें
प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .
लोकप्रिय समाचार
-
महाराष्ट्र अंतर्गत कुर्ला के नेहरू नगर थाने के पुलिस कर्मियों द्वारा घूस लेने का मामला प्रकाश में आने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने 35 प...
-
जाट समुदाय को आरक्षण की मांग को लेकर करीब 150 प्रदर्शनकारी आज केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के यहां स्थित आवास में घुस गए जिसके...
-
जान-माल पर ख़तरे की आशंका के मद्देनज़र सरकारी अंगरक्षक पाने वाले 'वीआईपी' श्रेणी के लोग सबसे ज़्यादा बिहार में हैं. इनकी संख्या...
-
केंद्र की ओर से जारी अलर्ट के बाद रेलवे ने मंगलवार को कहा कि त्योहारों के मौसम में रेल सम्पत्ति को आतंकवादियों की ओर से निशाना बनाए जाने की ...
-
बांग्लादेश में ब्लॉगरों के बाद अब सरकार ने विपक्ष समर्थक मीडिया पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बंगाली दैनिक 'अमर देश' के संपा...
-
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने राज्यों में कांग्रेस में गुटबाजी को लगभग स्वीकारते हुए कहा कि यह पार्टी के लिए अच्छी बात है। गांधी ने आज यहा...
-
भागलपुर के सदर एसडीओ ज्ञान शंकर दास के नेतृत्व में एडीएसओ एवं मार्केटिंग अफसरों की टीम ने शुक्रवार दोपहर शहर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र स्थि...
-
भागलपुर के गंगापार नवगछिया अनुमंडल में लगभग 30 हाईस्कूल व प्लस टू इन्टर स्तरीय उच्च विद्यालयों में एक भी हेडमास्टर नहीं हैं। सभी हाईस्कूलों...
-
रेलवे टिकटों के आरक्षण को दलालों के चंगुल से मुक्त कराने के प्रयासों के तहत रेलवे ने आरक्षण काउन्टरों पर विशेष जांच शुरू की है। इसके अलावा व...
-
जेट एयरवेज का दिल्ली जा रहा एक यात्री विमान आज सुबह ढाका हवाई अड्डे पर हवाईपट्टी से फिसल गया. दुर्घटना में किसी यात्री के हताहत होने की खबर ...