15 अप्रैल, 2009

बैंकिंग कार्य प्रभावित

वित्तीय वर्ष 2008-09 की समाप्ति के बाद से लगातारबैंको के शटर गिरे हैं। बैंकों के कर्मचारियों को चुनाव में लगा देने से बैंकिंग कार्य प्रभावित हो रहा है। ग्राहकों कोरकम निकालने में परेशानी हो रही है।बैंकिंग व्यवसाय अप्रैल में सप्ताह दिन भी ठीक से नहींहो पाया है। नवगछिया में ट्रेनिंग के कारण कार्य ठप्पहै।

अप्रैल 1 - क्लोजिंग के कारण कार्य बंद

अप्रैल 2 - बैंकिंग कार्य का पूरा दिन,

अप्रैल 3 - रामनवमी की छुट्टी

अप्रैल 4 - शनिवार बैंकिंग कार्यकाल दो बजे तक

अप्रैल 5 - रविवार की छुट्टी

अप्रैल 6 - चुनाव ट्रेनिंग में जाने के कारण बैंक कार्य बंद

अप्रैल 7 - महावीर जयंती की छुट्टी

अप्रैल 8 - सिर्फ दो घंटे के लिए बैंकिंग कार्य

अप्रैल 9 - सिर्फ ढाई घंटे के लिए बैंकिंग का कार्य

अप्रैल 10- गुड फ्राईडे की छुट्टी

अप्रैल 11- कर्मचारियों अधिकारियों के प्रशिक्षण की वजह से कार्य प्रभावित

अप्रैल 12- कार्य प्रभावित

अप्रैल 13 - चुनाव ट्रेनिंग में जाने के कारण बैंक कार्य बंद

अप्रैल 14 - अम्बेदकर जयंती की छुट्टी

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार