23 दिसंबर, 2012

दिल्ली में बवाल : इंडिया गेट के आसपास के सात मेट्रो स्टेशन को बंद

दिल्ली गैंगरेप मामले में प्रदर्शनकारियों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। शनिवार को हुए बवाल के बाद पुलिस ने दिल्ली मेट्रो को आदेश दिया है कि वो इंडिया गेट के आसपास के सात मेट्रो स्टेशन को बंद रखे।
लिहाजा खान मार्केट, बाराखंबा रोड, मंडी हाउस, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और रेसकोर्स रोड स्टेशन पर आज सुबह
से अगले आदेश तक आवाजाही बंद रहेगी। हम आपको बता दें कि ये सभी मेट्रो स्टेशन रायसिना हिल्स के आसपास हैं जहां देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत तमाम बड़े नेताओं के घर और दफ्तर हैं। दिल्ली पुलिस ने अगले आदेश तक सभी सात मेट्रो स्टेशन को बंद रखने के आदेश दिये हैं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार