08 जुलाई, 2012

बोलते ही एटीएम से निकलेगा पैसा

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) देशभर में 100 बोलते एटीएम लगाने जा रही है। इसके लिए एनसीआर कॉर्पोरेशन को ठेका भी दे दिया गया है। कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि इस तरह के एटीएम आवाज से दिए गए निर्देशों के आधार पर काम करेंगे। अब लोगों को एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए केवल बोलने की जरूरत होगी और वे आसानी से इसका प्रयोग कर सकेंगे। लेकिन इसका सबसे ज्यादा फायदा दृष्टिहीनों और विकलांगों को होगा, जो टाइप करने में असमर्थ थे। अब दृष्टिहीन के अलावा शारीरिक अपंगता के शिकार भी इनका इस्तेमाल आसानी से कर सकेंगे। 50 ऐसे बोलते एटीएम पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर ही लगाए जाने हैं। बैंक ने इस तरह का पहला एटीएम ठाणे के पासपोर्ट सेवा केंद्र पर लगाया है। इसका उद्घाटन बैंक के सीएमडी डी सरकार ने किया। उन्होंने कहा, हम जल्द ही इसे देश के अन्य हिस्सों में भी लाने जा रहे हैं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार