28 जुलाई, 2012

और सुनील बनगया मोहम्मद अब्दुल्ला

हिंदू को मुस्लिम बनाने के लाइव टेलिकास्ट पर बवाल



पाकिस्तान में एक टीवी चैनल के रिऐलिटी शो में हिंदू युवक के मुस्लिम धर्म अपनाने की घटना का लाइव टेलिकास्ट किया गया। चैनल की रेटिंग बढ़ाने के लिए यह पूरा तमाशा किया गया। इस घटना पर पाकिस्तान में जमकर हंगामा हो रहा है।सुनील नाम के इस हिंदू युवक को मुफ्ती मुहम्मद अकमल की निगरानी में एआरवाई डिजिटल चैनल के स्पेशल रमजान लाइव शो में इस्लाम धर्म स्वीकार करते दिखाया गया। यह शो मंगलवार को टेलिकास्ट किया गया। माया खान ने इस प्रोग्राम को प्रेजेंट किया।सुनील ने शो में बताया कि उसने अंसार बर्नी के एनजीओ के लिए काम करने के दौरान इस्लाम धर्म कबूल करने का फैसला किया। उस पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं था। धर्म बदलने के बाद सुनील का नया नाम मोहम्मद अब्दुल्ला है।पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय में जहां इसको लेकर भारी नाराजगी है, वहीं पाकिस्तानी मीडिया ने भी तीखी प्रतिक्रिया जताई है। पाकिस्तानी मीडिया ने इसे अल्पसंख्यकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली घटना बताया है। प्रमुख अखबार 'द डॉन' ने अपने संपादकीय में लिखा है कि दर्शकों को खींचने के लिए चैनल अब धर्म को भी बेचने लगे हैं। रेटिंग के चक्कर में चैनल यह भी भूल गया कि इसका अल्संख्यकों में क्या संदेश जाएगा और पाकिस्तान की बाहरी मुल्कों में क्या छवि बनेगी। पाकिस्तान के हिंदू नेताओं ने इस घटना पर चिंता जताई है। उनका मानना है कि इससे दूसरे हिंदुओं पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बढ़ेगा। लाहौर के हिंदू सुधार सभा के अमरनाथ रंधावा ने कहा, 'समुदाय में निराशा का माहौल है। इस शो को लेकर सोशल बेवसाइटों पर भी चर्चा का दौर चल पड़ा है। अखबारों ने भी ऐसे शो का विरोध किया है।'

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार