28 जून, 2012

विदेश मंत्री की मांग, सरकार में शामिल हों राहुल गांधी

केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावनाओं के बीच विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा कि मैं उन लोगों में हूं, जो मानते हैं कि राहुल गांधी का सरकार में शामिल होना जरूरी है। देश की समस्याओं के समाधान में उनकी भूमिका अहम है। पत्रकारों ने पूछा था कि क्या प्रणब मुखर्जी के इस्तीफे के बाद राहुल को मंत्री बनाया जाना चाहिए।
कृष्णा ने कहा, सरकार के संकटमोचक माने जाने वाले प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले मंगलवार को वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, हिमाचल प्रदेश की एक अदालत द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में आरोप तय किए जाने के बाद लघु उद्योग मंत्री वीरभद्र सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया था।
इस घटनाक्रम के बाद कैबिनेट में हेर-फेर की अटकलें शुरू हो गई थीं। प्रधानमंत्री ने फिलहाल वित्त मंत्रालय अपने पास रखा है। लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री विलासराव देशमुख को सौंप दिया है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार