30 अप्रैल, 2012

नर्मदा में बह गए स्टेट बैंक के पांच कर्मचारी

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर में नर्मदा नदी में एक नाव पलटने से 12 लोग बह गए, जिनमें से सात को बचा लिया गया है। शेष पांच की तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक इंदौर में प्रशिक्षण पा रहे बैंककर्मी आज अवकाश के दिन महेश्वर में नर्मदा नदी में नौका विहार कर रहे थे।
इसी दौरान नाव असंतुलित होकर पलट गई, जिससे वे नदी में गिर गए। घटनास्थल पर मौजूद नाविकों और गोताखोरों ने सात बैंककर्मियों को नर्मदा नदी से निकाल लिया है। इनमें से चार की हालत गंभीर बताई गई है जिन्हें उपचार के लिये महेश्वर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना में विजय, सौरव, प्रेमकिरण, विशाल और जावेद अभी तक लापता है, जिनकी तलाश की जा रही है। कलेक्टर डॉ. नवनीत मोहन कोठारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार