18 सितंबर, 2010

पेट्रोल पंप मालिकों की हड़ताल स्थगित

देश भर के पेट्रोल पंप मालिकों ने बिक्री पर कमीशन तय किए जाने पर विचार विमर्श के लिए समिति का गठन करने पर 20 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल को तीन महीने के लिए स्थगित कर दिया है।

अखिल भारतीय पेट्रोल ट्रेडर्स महासंघ के महासचिव अजय बंसल ने बताया कि पेट्रोलियम मंत्रालय ने कुछ माँगों को मान लिया है। अन्य माँगों पर विचार के लिए मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने तेल कंपनियों के विपणन निदेशकों और पेट्रोल पंप मालिकों को शामिल कर एक समिति गठित की है, जो तीन माह में अपनी रिपोर्ट देगी।

बंसल ने बताया कि पेट्रोल पंपों पर क्लोज सर्किट टेलीविजन लगाने के लिए सब्सिडी देने समेत दो अन्य माँगों को मान लिया गया है। पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर पाँच प्रतिशत कमीशन और भविष्य में नए पेट्रोल पंप नहीं खोलने की माँग पर विचार के लिए समिति गठित की गई है। इसे देखते हुए 20 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल को तीन माह के लिए टाल दिया गया है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार