20 सितंबर, 2010

और महंगा हुआ पेट्रोल

पेट्रोल की कीमतों पर सरकारी नियंत्रण खत्म होने के बाद अब दामों में वृद्धि का एक और हल्का झटका सहने को तैयार हो जाइए। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी इंडियन ऑयल (आईओसी) ने पेट्रोल के दाम 27 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। नई कीमत सोमवार को मध्यरात्रि से लागू भी हो गई हैं। वहीं हिंदुस्तान पेट्रोलियम इसकी कीमत प्रति लीटर 28 पैसे बढ़ाएगी। भारत पेट्रोलियम भी दामों में लगभग इतनी ही बढ़ोतरी करेगी। जून में पेट्रोल की कीमतें नियंत्रणमुक्त किए जाने के बाद यह पहला अवसर है, जब पेट्रोल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। हालांकि डीलरों को कमीशन बढ़ाने के नाम पर ये कंपनियां 8 सितंबर, 10 को पेट्रोल के दामों में 11 पैसे प्रति लीटर का इजाफा कर चुकी हैं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार