23 सितंबर, 2010

लावारिस अस्थियों की विसर्जन- यात्रा 24 को होगी हरिद्वार रवाना

devosthanनई दिल्ली, (योगराज शर्मा)... । जिन शवों के संस्कार के बाद उनकी अस्थियां लावारिस हालात में श्मशानों में रह जाती हैं, उनका क्या होता है... ये सवाल बहुत ही कम लोगों के दिलो दिमाग में आता होगा... लेकिन एक संस्था ऐसी है, जो इस पुण्य के काम को लगातार पिछले 7 साल से करती आ रही है... जी हां हम बात कर रहे हैं श्री देवोत्थान सेवा समिति दिल्ली की.. जिसे चलाने वाले वीर अर्जुन अखबार के संपादक अनिल नरेंद्र, उनके सुपुत्र आदित्य नरेंद्र और सांध्य वीर अर्जुन अखबार के न्यूज एडिटर विजय शर्मा हैं... पिछले सात साल में संस्था ने देश भर के श्मशानों से लाई करीब 78 हजार लावारिस अस्थियों को हरिद्वार जाकर गंगा जी में प्रवाहित किया है... कल श्राद्ध पक्ष के शुरु होने के साथ ही देश के अलग अगल हिस्सों से आई करीब 10 हजार 971 अस्थियों को लेकर ये यात्रा कल सुबह हरिद्वार रवाना होगी...

अस्थि कलश विसर्जन यात्रा की सभी तैयारियां अंतिम चरण में है। समिति के अध्यक्ष श्री अनिल नरेन्द्र व उपाध्यक्ष श्री आदित्य नरेन्द्र ने बताया कि दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, पलवल, राजस्थान के कई शहरों, भोपाल और मध्यप्रदेश के हिस्सों समेत उत्तर भारत के विभिन्न श्मशान घाटों में लावारिस व किन्ही कारणों से वर्षों से प्रवाहित न होने वाले करीब दस हजार अस्थि कलशों को 24 सितम्बर 2010 ;शुक्रवारद्ध को प्रात हरिद्वार के लिए रवाना हेंगे।

समिति के महामंत्री एवं यात्रा के संयोजक श्री विजय शर्मा ने बताया कि 24 सितम्बर को प्रात साढे आठ बजे से सवा नौ बजे तक शहीद भगत सिंह पार्क पर संग्रहित अस्थि कलशों पर विभिन्न संत महात्माओं नेताओं और अधिकारियों द्वारा इन पर पुष्पाजंलि कर इन्हें रवाना किया जाएगा। श्री शर्मा ने बतायाए कि इस अनूठ कार्य के लिए आम लोगों में जोश है। 50 महिला पुरुष वालियंटर ग्रुप यात्रा को संचालित करेंगे। श्री गणेश जी, महाकाल, गंगा मैय्या व पंचमुखी हनुमान जी की झांकियों के अलावा अस्थि कलशों का रथ विभिन्न फूलों से सजाया गया है। 25 सितम्बर को दोपहर 12 बजे कनखल के सतीघाट हरिद्वार में हिन्दू रीति व 100 किलो दूध की धारा के साथ इन सभी का विसर्जन किया जाएगा। धर्मयात्रा महासंघए निष्काम सेवा ट्रस्ट, श्री सिद्धदाता मानव सेवा समितिए विश्व हिन्दू महासंघए सांई समर्पण समिति के अलावा अन्य धार्मिक व सामाजिक संगठनों का विशेष सहयोग मिल रहा है।

जर्नलिस्ट टुडे नेटवर्क इस सुकार्य में लगी इस संस्था और इसे चलाने वाले पत्रकार साथियों का अभिनंदन करता है, जो ऐसे सुकार्य को कर रहे हैं, जिसके बारे में अब तक कोई और सोच भी नहीं पाया... साथ ही मैं पाठकों को समिति के महामंत्री विजय शर्मा जी का मेल और मोबाइल भी देना चाहता हूं ताकि अच्छे कार्य करने वालों की तारीफ आप भी खुले मन से कर सकें

Vijaysharma_1966@yahoo.co.in

Mobile- 9811267780

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार