15 अगस्त, 2010

उमर अब्दुल्ला पर जूता फेंका

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला रविवार को जब यहाँ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय झंडा फहराने के बाद सलामी ले रहे थे तभी एक पुलिसकर्मी ने उनकी ओर जूता फेंक दिया।
सादे कपड़ों में आए सहायक पुलिस उपनिरीक्षक ने भूरे रंग का एक जूता मंच की ओर उछाल दिया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी उसे तत्काल बाहर ले गए।
कुलगाम में पदस्थ अब्दुल अहमद जान ने वीआईपी घेरे में अपनी जगह से खड़े होकर यह नारा लगाते हुए जूता मंच की ओर उछाल दिया कि ‘हम आजादी चाहते हैं’। पुलिस ने बताया कि जूता मुख्यमंत्री को नहीं लगा।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार