11 अगस्त, 2010

सेंसेक्स में 150 अंक की गिरावट

अमेरिकी अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर वहाँ के केंद्रीय बैंक अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा चिंता जताए जाने के बाद ब्लू चिप शेयरों में सतत बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 150 अंक लुढ़क गया।
एशिया और यूरोपीय बाजार में कमजोर रुख के बीच बंबई शेयर बाजार का तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 149.80 अंक की गिरावट के साथ 18070.19 पर बंद हुआ। सेंसेक्स एक दिन पहले भी 67 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ।
इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 40.10 अंक की गिरावट के साथ 54520.60 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 5412.00 और 5474.60 पर के दायरे में रहा।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अमेरिका की आर्थिक वृद्धि अनुमान के विपरीत और कम रहने के बयान से बाजार पर असर पड़ा है। फेडरल रिजर्व ने यह भी कहा कि सॉफ्‍टवेयर निर्यात सर्वाधिक प्रभावित रहेंगे।
घरेलू सॉफ्टवेयर कंपनियाँ अमेरिका और यूरोप से अपनी कुल आय का 50 फीसद हिस्सा अर्जित करती हैं। सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी इंफोसिस के शेयर 21.85 रुपए टूटकर 2810.80 पर बंद हुआ। वहीं विप्रो 9.75 रुपए गिरकर 418.15 रुपए और टीसीएस 5.70 रुपए कम होकर 858.85 पर बंद हुआ। इसके अलावा भारती एयरटेल के शेयर भाव में भी 1.42 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
हालाँकि टाटा मोटर्स के शेयर में जबरदस्त उछाल आया और यह 49.35 रुपए चढ़कर 1006.65 रुपए पर बंद हुआ। मुनाफावसूली के कारण रियल्टी और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार