यूनान में वित्तीय संकट गहराने की आशंका से विश्व के ज्यादातर शेयर बाजार हिल गए हैं और इसके असर से बुधवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 310.54 अंक टूटकर तीन महीने के निचले स्तर 17380.08 अंक पर बंद हुआ।
विदेशी फंडों की चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स में यह गिरावट आई। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 25 कंपनियों के शेयर गिरकर बंद हुए। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 92.90 अंक टूटकर 5215.45 अंक पर बंद हुआ।
विश्लेषकों का कहना है कि विश्वभर के शेयर बाजारों में तेज गिरावट से घरेलू बाजार में कारोबारी धारणा कमजोर हुई। निवेशकों को आशंका है कि गहराते यूनानी संकट का अन्य बाजारों पर असर होगा। यूरोजोन की आर्थिक स्थिरता संकट में पड़ सकती है।
एंजेल ब्रोकिंग की उपाध्यक्ष (अनुसंधान) सरबजीत कौर नागरा ने कहा कि यूनान और पुर्तगाल से जुड़ी खबरों का बाजार पर तेज असर पड़ा। वैश्विक रुख कमजोर होने से घरेलू शेयर बाजार भी टूट गए। गिरावट की दूसरी वजह कल डेरिवेटिव्ज सौदों का निपटान होना भी है।
आज रिलायंस इंडस्ट्रीज 41.10 रुपए टूटकर 1017 रुपये पर, जबकि इन्फोसिस 41.10 रुपए टूटकर 2700.55 रुपए बंद हुआ। इन दोनों ही शेयरों का सेंसेक्स में करीब 23 प्रतिशत भारांश है।
उल्लेखनीय है कि स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने कल यूनान के ऋण की रेटिंग काफी गिरा दी, जबकि पुर्तगाल की भी रेटिंग में कुछ कमी की गई। इससे अमेरिका और यूरोप के शेयर बाजार तेजी से नीचे आ गए।
उधर, यूरोप में लंदन का बेंचमार्क एफटीएसई 100 सूचकांक 0.30 प्रतिशत, फ्रैंकफर्ट का डैक्स 30 सूचकांक 0.30 प्रतिशत और पेरिस का कैक 40 सूचकांक 0.76 प्रतिशत टूटकर बंद हुए। इधर, एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 225 सूचकांक 206.36 अंक की गिरावट के साथ खुला।
उल्लेखनीय है कि यूनान भारी ऋण के बोझ तले दबा है और उसकी अर्थव्यवस्था में सुधार के कोई संकेत नजर नहीं आ रहे हैं जिससे वह 8.5 अरब डॉलर के बांड का भुगतान करने से चूक सकता है।
सेंसेक्स में गिरावट दर्ज करने वाले शेयरों में जेपी एसोसिएट्स 4.48 प्रतिशत, टाटा स्टील 3.52 प्रतिशत, डीएलएफ 3.17 प्रतिशत और टाटा मोटर्स तीन प्रतिशत टूटकर बंद हुआ।
दूसरी ओर सन फार्मा 1.52 प्रतिशत, एसबीआई 0.89 प्रतिशत, एसीसी 0.56 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.50 प्रतिशत और एनटीपीसी 0.02 प्रतिशत मजबूत होकर बंद हुए।
ध्यान दें
प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .
लोकप्रिय समाचार
-
पूर्व कैबिनेट मंत्री महिपाल मदेरणा और भंवरी देवी के सीडी कांड के बाद राजस्थान में एक और अश्लील सीडी के चलते भूचाल आ गया है। बाड़मेर के कांग...
-
डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) सेवा प्रदाता सन डायरेक्ट प्राइवेट लिमिटेड की ग्राहकों की संख्या बढ़कर 40 लाख हो गई है। कंपनी ने बताया कि दो साल के ...
-
मुंबई की रेव पार्टी का मामला अभी पूरी तरह सुलझा भी नहीं है कि हैदराबाद की एक रेव पार्टी का एक मामला सामने आया है। शहर के हयातनगर में पुलिस ...
-
जान-माल पर ख़तरे की आशंका के मद्देनज़र सरकारी अंगरक्षक पाने वाले 'वीआईपी' श्रेणी के लोग सबसे ज़्यादा बिहार में हैं. इनकी संख्या...
-
देश के अगले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान 19 जुलाई को होगा। शीर्ष संवैधानिक पद के लिए चुनावी प्रक्रिया 16 जून से शुरू हो जाएगी। मुख्य चु...
-
नई दिल्ली : इंडियन ऑयल के मुखिया बीएम. बंसल ने तो पेट्रोल के दाम बढ़ाने का इशारा भर किया, पर भारत पेट्रोलियम ने इसमें कोई देरी नहीं की। इस...
-
पूर्व मध्य रेल के कटिहार-बरौनी रेलखंड के बीच चलने वाली ट्रेनों के मार्ग में बीते 12 दिनों के दौरान मंगलवार को तीसरी बार परिवर्तन किया गया है...
-
उत्तरप्रदेश के रायबरेली जिले में शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायालय में जिला कारागार से लाए गए दो अपराधियों ने सुनवाई के दौरान जज पर जूता फे...
-
खरीक प्रखंड के अकीदत्तपुर पंचायत में शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी की शिकायत जांच के क्रम में अपीलीय प्राधिकार की नोटिस के बावजूद नियोजन संबंधी अभ...
-
न्यायपालिका में भ्रष्टाचार की बातें सुनी-सुनाई होती थीं। अब उसके प्रमाण भी मिलने लगे हैं। आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में एलएलएम की परीक्षा दे...