14 जनवरी, 2010

कलाम को विज्ञान में डॉक्टरेट की उपाधि


पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम को यहाँ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) के 16 जनवरी को होने वाले सालाना दीक्षांत समारोह में विज्ञान में डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान जाएगी।

कलाम ने समारोह का मुख्य अतिथि बनने के लिए अपनी सहमति दे दी है और एनआईटी बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष द्रोण रथ सातवें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

एनआईटी के निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार सारंगी ने गुरुवार को यहाँ मीडियाकर्मियों से कहा कि 1965 बैच के छात्र एन आर मोहंती, हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स बेंगलूर के पूर्व अध्यक्ष सुखेंदु मिश्रा और आईआईटी खड़गपुर के निदेशक प्रोफेसर दामोदर आचार्य को भी सम्मानित किया जाएगा।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार