27 अक्तूबर, 2009

पाकिस्तान की यात्रा से बचें भारतीय

भारत सरकार ने पाकिस्तान में लगभग हर दिन हो रहे आतंकवादी हमलों के मद्देनजर मंगलवार को यात्रा परामर्श जारी कर भारतीय श्रद्धालुओं को फिलहाल पड़ोसी देश न जाने के लिए कहा है।
परामर्श में कहा गया है कि भारत सरकार की राय में भारतीय श्रद्धालुओं को पाकिस्तान की बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर वहाँ की यात्रा नहीं करना चाहि। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आए दिन आतंकवादी हमले हो रहे हैं और अधिकतर गुरुद्वारे पंजाब में ही हैं।

गृह मंत्रालय ने सभी भारतीय नागरिकों को तब तक पाकिस्तान का दौरा टालने की सलाह दी है, जब तक वहाँ सुरक्षा हालात सुधर नहीं जाते।

पाकिस्तान में हाल ही में कई आतंकवादी हमले हुए हैं। संदिग्ध तालिबान मिलीशिया ने रावलपिंडी में सेना के मुख्यालय और कामरा में एक परमाणु ठिकाने सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर हमले किए हैं। इन हमलों में इस माह 190 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार