16 अक्तूबर, 2009

25000 फुट की ऊँचाई से छलाँग

भारतीय सेना के एक जवान ने माउंट एवरेस्ट के करीब आयोजित एक कार्यक्रम में शुक्रवार को 25 हजार फुट की ऊँचाई से हवा में छलाँग लगाकर एक नया कीर्तिमान बनाया और ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले वे पहले भारतीय बन गए।

भारतीय नागरिक जयकिशन सहित पाँच स्काई डाइवरों ने माउंट एवरेस्ट के दक्षिण पश्चिम से 25 हजार फुट की ऊँचाई से छलाँग लगाई।

‘एक्सप्लोर हिमालया’ के मुताबिक पहले जत्थे में तीन स्काई डाइवर थे- एक अमेरिकी, एक ऑस्ट्रेलियाई और एक भारतीय। सुबह साढ़े 10 बजे उन्होंने अलग-अलग छलाँग लगाई। जयकिशन भारतीय सेना के सदस्य हैं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार