18 अक्तूबर, 2009

जिम्बाब्वे ने केन्या को 142 रनों से हराया

हैमिल्टन मसाकाद्जा की करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 178 रन की पारी और तेज गेंदबाज क्रिस मपोफू (44 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत जिम्बाब्वे ने रविवार को यहाँ कीनिया को 142 रन से रौंदकर पाँच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 4-1 से जीत ली।

मैन ऑफ द सिरीज मसाकाद्जा ने 167 गेंद की अपनी पारी में 17 चौके और पाँच छक्के लगाए और फोर्स्टर मुतिवाजा (55) के साथ पहले विकेट के लिए 127 रन जोड़े जिसकी मदद से जिम्बाब्वे ने तीन विकेट पर 329 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

मसाकाद्‍जा ने इसके अलावा ब्रेंडन टेलर के साथ दूसरे विकेट के लिए 110 गेंद में 102 रन की साझेदारी की। टेलर ने 48 गेंद में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली जो उनका श्रृंखला में लगातार तीसरा अर्धशतक है।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी केन्या का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका और पूरी टीम 39.3 ओवर में 187 रन पर सिमट गई। केन्या की ओर से जिमी कमांडे ने सर्वाधिक 37 रन बनाये। मपोफू के अलावा रेमंड प्राइस ने 15 रन देकर दो विकेट चटकाए।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार