15 सितंबर, 2009

आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर भारत

श्रीलंका को हराकर त्रिकोणीय श्रृंखला जीतने वाली भारतीय टीम आईसीसी एक दिवसीय रैंकिंग में एक बार फिर दूसरे स्थान पर पहुंच गई और चैम्पियंस ट्राफी में अच्छा खेलने पर उसके पास फिर नंबर वन पर पहुंचने का मौका है.

काम्‍पैक कप में श्रीलंका को हराया
भारत ने काम्पैक कप के फाइनल में मेजबान श्रीलंका को 46 रन से हराया. इस श्रृंखला के पहले मैच में न्यूजीलैंड को हराकर महेंद्र सिंह धोनी की टीम एक दिन के लिये नंबर वन के सिंहासन तक पहुंची थी लेकिन 12 सितंबर को श्रीलंका से हारने के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गई. इसी दिन आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर दूसरा स्थान हासिल किया था.

दक्षिण अफ्रीका से एक रेटिंग पीछे टीम इंडिया
फाइनल में मिली जीत के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से एक रेटिंग अंक पीछे है. अब 22 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका में शुरू हो रही चैम्पियंस ट्राफी से रैंकिंग में बदलाव हो सकते हैं. इससे पहले यदि आस्ट्रेलिया इंग्लैंड को 7-0 से हरा देता है तो नंबर वन पर पहुंच जायेगा.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार