03 सितंबर, 2009

भारतीय राष्ट्रपति की भारतीय समुदाय से मुलाकात


भारतीय राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने रूस में रहने वाले भारतीयों को द्विपक्षीय सामरिक साझेदारी में ‘निर्माणकारी तत्वों’ की संज्ञा दी। उन्होंने यहाँ भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की।
राष्ट्रपति ने भारतीय समुदाय से बातचीत की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रतिष्ठित रूसी नागरिकों से भी मुलाकात की।
प्रतिभा पाटिल अपने दो राष्ट्रों के दौरे के पहले चरण में यहाँ पहुँचीं। वे ताजिकिस्तान भी जाएँगी। रूस में अपने चार दिन के प्रवास के दौरान राष्ट्रपति द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर रूस के राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव से चर्चा करेंगी। प्रधानमंत्री ब्लादिमीर पुतिन की भी उनसे मुलाकात होगी।
उन्होंने अपनी पहली रूस यात्रा पर कहा कि भारत और रूस हमेशा से मित्र रहे हैं और हमारी दोस्ती आपसी विश्वास पर आधारित है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार