03 सितंबर, 2009

लाखों लोगों ने भगवान गणेश को दी विदाई


‘गणपति बप्पा मोरया’ के नारे के साथ महानगर के विभिन्न जगहों पर भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जित कर लाखों लोगों ने उन्हें विदाई दी।
सड़कों पर श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहा और गिरगाम चौपाटी, जुहू बीच और शिवाजी पार्क जैसी जगहों पर भगवान गणेश के दर्शन के लिए लोग इकट्ठा हुए।
दस दिवसीय लंबे समारोह में लाखों लोग ‘लालबाग के राजा’ के दर्शन के लिए उमड़े। उन्हें कल सुबह गिरगाम चौपाटी में विसर्जित किया जाएगा, जबकि आज दोपहर मध्य मुंबई के लालबाग से जुलूस निकला।
महानगर के 105 जगहों पर भगवान गणेश की चार हजार से ज्यादा बड़ी मूर्तियाँ एवं करीब 35 हजार छोटी मूर्तियाँ विसर्जित किए जाने की उम्मीद है।
महत्वपूर्ण जगहों पर हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है और वह विसर्जन प्रक्रिया के दौरान लोगों की भीड़ पर नजर रख रहे हैं।
नौसेना और तटरक्षक बल ने समुद्र तटों पर आवश्यक सहायता मुहैया कराई ताकि समारोह शांतिपूर्वक संपन्न हो जाएँ।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार