02 सितंबर, 2009

गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार


आज देश के शेयर बाजारों में कारोबार का नकारात्मक शुरूआत हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 80 पॉइंट की गिरावट के साथ खुला। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी मे भी कारोबार की शुरूआत 20 पॉइंट से ज्यादा की गिरावट के साथ हुई।
शुरूआती कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स नकारात्मक जोन में कारोबार करते दिखे। रियल्टी और मेटल के शेयरों पर ज्यादा प्रेशर देखने को मिला। सेंसेक्स की मुनाफे में चल रहीं टॉप कंपनियो में रैनबैक्सी, मारूति, भारती एयरटेल, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और रिलायंस कम्यूनिकेशक शामिल थी। सेंसेक्स की नुकसान में चल रही टॉप कंपनियो में आईआईसीआई बैंक, स्टरलाइट और जेपी असोशिएटस शामिल थी।
शेयर बाजारों में मंगलवार को लिस्टेड हुई सरकारी कंपनी एनएचपीसी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से भी नीचे चले गए। कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 36 रूपए था और इसकी लिस्टिंग 38 रूपए पर हुई था। 10:20 पर सेंसेक्स 12 अंक के बढत के साथ 15563 के स्तर पर और निफ्टी 24 अंक गिरावट के साथ 4601 के स्तर पर है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार