14 सितंबर, 2009

ओसामा बिन लादेन का नया टेप जारी

अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के मारे जाने या जीवित होने के बारे में बरकरार रहस्य के बीच एक नया आडियो टेप सामने आया है। इसे अल कायदा की ओर से ‘अमेरिकी जनता के नाम संबोधन’ करार दिया गया है। इसमें सुनाई देने वाली आवाज को लादेन की आवाज बताया गया है।

11
सितंबर 2001 को अमेरिका पर हुए भीषण आतंकी हमले की आठवीं बरसी के दो दिन बाद आए इस टेप में लादेन की एक स्थिर तस्वीर तथा एक ऑडियो बयान है।

अमेरिका के आतंकी निगरानी समूह इंटेल सेंटर ने रविवार को बताया कि यह टेप अलकायदा की मीडिया इकाई अस साहब द्वारा जारी किया गया है।

इंटेल सेंटर ने कहा वीडियो में लादेन की एक स्थिर तस्वीर और ऑडियो बयान है। इसमें कोई वीडियो फुटेज या अन्य कोई सामग्री नहीं है।

यह वैसा ही बयान है जो अलकायदा हर साल सितंबर या अक्टूबर के महीने में जारी करता रहता है।
इससे पहले लादेन का अंतिम ऑडियो टेप तीन जून को जारी किया गया था।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार