08 सितंबर, 2009

जेट एयरवेज के पायलट सार्वजनिक छुट्टी पर

देशभर में कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द
जेट एयरवेज के चासौ पायलट सोमवार रात सार्वजनिक छुट्टी पर चले गए। इसके चलते देशभर में कंपनक 115 उड़ानेरद्हैंइनमेघरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिहैं। पायलटों का विरोध दो पायलटों की बर्खास्तगी को लेकर है। हालाँकि एनडीटीवपायलटोसंख्या 600 बताहै
पायलटों के छुट्टी पर जाने के कारण चेन्नई से आठ उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। मुंबई से सात उड़ानों का परिचालन बंद हो गया है, जबकि दिल्ली से उड़ान भरने वाले 16 विमान एयरपोर्ट पर ही खड़े हैं।
मुंबई-कोलकाता, दिल्ली-हैदराबाद, दिल्ली-बैंगलुरु, दिल्ली-पुणे, दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-लेह की उड़ानें रद्द हो गई हैं। मुंबई-भोपाल की दो उड़ानों का परिचालन बंद कर दिया गया है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार