24 सितंबर, 2009

चिमनी गिरने की घटना में 35 मजदूर मरे

छत्तीसगढ़ में कोरबा के एक पावर प्लांट में चिमनी गिरने की घटना के कई घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक मलबे में दबे मजदूरों को निकालने का काम पूरा नहीं हुआ है. उधर मरनेवालों की संख्या 35 हो गई है.

जान बचाने का नहीं मिला मौका
कोरबा में बाल्को पावर प्लांट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक निर्माणाधीन चिमनी अचानक भरभराकर ढह गई. घटना उस वक्त हुई जब बारिश के बाद चिमनी पर आसमानी बिजली आ गिरी. 225 मीटर ऊंची चिमनी इतनी तेजी से गिरी कि मजदूरों को भागने का भी मौका नहीं मिला.

घटना की न्‍यायिक जांच के आदेश
मजदूरों की जान तो गई ही, मजदूर तब आपे से बाहर हो गए, जब चिमनी बनाने वाली कंपनी के अफसर मौके से भाग निकले. जिला प्रशासन ने राहत और बचाव का काम तेज कर दिया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों को एक-एक लाख रुपए मुआवजे और मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं.v

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार