01 सितंबर, 2009

एक दिन में बिकी 34 करोड़ की शराब

केरल में ओणम से दो दिन पहले, यानी सोमवार को, रिकॉर्ड 34.13 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई।
केरल राज्य पेय पदार्थ कॉर्पोरेशन निगम (केएसबीसी) के प्रबंध निदेशक एन.शंकर रेड्डी के मुताबिक भारत में बनने वाली विदेशी शराब (आईएमएफएल) की बिक्री ओणम त्योहार से एक दिन पहले 49 प्रतिशत अधिक हुई।
रेड्डी ने आईएएनए को बताया ,"महीने के प्रथम दिन केरल में शराब की बिक्री बंद रहती है।"
गौरतलब है कि पिछले साल ओणम के प्रथम दिन 22.62 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई थी।
रेड्डी ने बताया कि पिछले साल 17 दुकानों ने ओणम के पहले दिन 10 लाख रुपये से अधिक की शराब की बिक्री की थी। इस साल सोमवार को करीब 85 दुकानें खुली थीं, जिसके जरिये 20.4 लाख रुपये के शराब की बिक्री की गई।
केरल में बीयर और शराब की कुल 383 दुकानें हैं। पिछले साल 10 दिन चलने वाले ओणम उत्सव के दौरान 160 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी। इस साल यह आंकड़ा 200 करोड़ रुपये पहुंचने की संभावना है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार