21 सितंबर, 2009

फिलीपीन में करीब 17 चरमपंथी मारे गये

फिलीपीन के दक्षिण भाग में अल कायदा से करीबी 17 चरमपंथियों को मार गिराया। यह इलाका संबंधित चरमपंथियों की पकड़ वाला माना जाता है।

दक्षिण में सेना के प्रमुख मेजर जनरल बेंजामिन डोलारफिनो ने बताया कि जमीनी और हवाई हमले में रविवार को सैनिकों ने जोलो द्वीप पर अबु सय्याफ समूह के बड़े शिविर पर कब्जा कर लिया।

डोलारफिनो के अनुसार, अबु सय्याफ समूह के दो लड़ाकों के शव सेना ने बरामद कर लिए हैं। लेकिन खुफिया रिपोर्ट के आधार पर वह मान रहे हैं कि इसमें अबु सय्याफ की तरफ के 17 लड़ाके मारे गये हैं।

उन्होंने बताया कि सप्ताहांत में सेना और कम से कम 200 अबु सय्याफ गुरिल्लाओं के बीच झड़प हुई। लेकिन आखिरकार पर्वतीय क्षेत्र पर सेना फिलीपीन का ध्वज लहराने में कामयाब रही।

उन्होंने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि यह इलाका अबु सय्याफ समूह की पकड़ वाला है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार