01 अगस्त, 2009

प्रो. स्टीफन हाकिंग को सर्वोच्च सम्मान

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मशहूर गणितज्ञ प्रो. स्टीफन हाकिंग को अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान "मेडल ऑफ फ्रीडम" से सम्मानित करने की घोषणा की है।
ओबामा द्वारा गुरुवार को की गई इस घोषणा में हाकिंग के अलावा 16 अन्य प्रतिभागियों को भी यह पुरस्कार दिया जाएगा। इनमें ऑयरलैंड की पूर्व राष्ट्रपति मेरी रॉबिन्सन, अभिनेता सिडनी पोइटर, आर्क बिशप डेसमंड टूटू और टेनिस खिलाड़ी बिले जीन किंग भी शामिल हैं।
ओबामा ने कहा कि यह सूची विभिन्नता की अविश्वसनीय पृष्ठभूमि दर्शाती है। उन्होंने कहा इस सूची में शामिल सभी व्यक्ति परिवर्तन के वाहक रहे हैं। सभी ने एक अपूर्ण दुनिया को देखा तथा इसे सुधारने के रास्तों में आने वाली बाधाओं को पार करते हुए अपना कार्य किया।
प्रो. हाकिंग ब्लैक होल सिद्धांत के लिए जाने जाते हैं। उनकी पुस्तक "समय के इतिहास का एक संक्षिप्त परिचय" सबसे ज्यादा बिकने वाली पुस्तकों की सूची में रिकॉर्ड 237 हफ्तों तक नंबर एक पर रही थी। प्रो. हाकिंग लकवे की बीमारी से पीड़ित होते हुए भी दिमागी तौर पर बेहद सक्रिय हैं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार