22 अगस्त, 2009

पाकिस्तान के राष्ट्रपति चीन पहुंचे

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी अपनी चीन यात्रा के पहले चरण में आज हांगजो शहर पहुंचे. राष्ट्रपति का पद भार संभालने के बाद चीन की उनकी यह चौथी यात्रा है. इसका उद्देश्य दोनों मित्र देशों के बीच संबंधों को मजबूत करना है.

चीन में पाकिस्तान के राजदूत मसूद खान के हवाले से सरकारी संवाद समिति एपीपी ने कहा है कि इस दौरे का बहुत महत्व है क्योंकि यह हर तीन महीने पर चीन की यात्रा और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में सहयोग तथा व्यापार संबंधों को बढ़ाने के लिए नये रास्ते तलाशने के लिए यह उनकी प्रतिबद्धता का हिस्सा है. खान ने कहा कि राष्ट्रपति जरदारी की यात्रा से दोनों देशों के बीच इन संबंधों में मजबूती आयेगी.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार