22 अगस्त, 2009

सूखे और भूख से पलामू में चार की मौत

अकाल के चलते सैकड़ों जानवर दम दोड़ चुके हैं और भुखमरी से पलामू जिले में चार लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा भूख से बेहाल लोग अब अनाज लूटने पर भी उतारू हो गए हैं.

प्रशासन ने ऐसे हाल में अनाज की जमाखोरी रोकने के लिए रांची में छापेमारी भी की जिसमें अनाज की हजारों बोरियां बरामद की गईं। भुखमरी के चलते कई इलाकों से लोगों का पलायन भी शुरू हो गया है.
सूखे की मार झेल रहे झारखंड में अब अकाल से मौतों का सिलसिला शुरू हो गया है. राज्य के 24 में से 13 जिले अकाल की चपेट में हैं.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार