26 अगस्त, 2009

शेयर ब्रोकर के घर आयकर विभाग का छापा

जयपुर में एक फाइनेंस ब्रोकर के घर छापे में 10 करोड़ रुपए की नकदी बरामद हुई हैं. कल देर रात से दीनदयाल मोदी नाम के इस दलाल के दो बंगलों में इनकम टैक्स विभाग का छापा जारी है.
57 लाख की ज्‍वैलरी बरामद
विभाग को 57 लाख रुपए की ज्वैलरी भी बरामद हुई है, जबकि ब्रोकर ने 22 करोड़ की अघोषित संपत्ति का वादा किया है. सेठी कॉलोनी और सी स्कीम में मौजूद दोनों बंगलों में अभी भी छापे की कार्रवाई जारी है और अधिकारी दलाल दीनदयाल मोदी से पूछताछ कर रहे हैं. दीनदयाल मोदी लोगों को उधारी पर रुपए देता था. इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मोदी काले धन को उधारी पर लोगों को बांटता था.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार