04 अगस्त, 2009

छात्राओं ने लगाया विद्यालय के मुख्यद्वार पर ताला


मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना के तहत छात्राओं के बीच साइकिल वितरण में कथित धांधली को लेकर खरीक प्रखंड स्थित अठगामा महर्षी मेंही उच्च विद्यालय की छात्राओं ने प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों को दुत्कार कर विद्यालय से बाहर निकाल दिया और विद्यालय के मुख्यद्वार पर ताला जड़ दिया। इस कारण विद्यालय में दिन-भर पठन-पाठन बंद रहा। साइकिल से वंचित छात्राएं निशा अम्रता, पूनम, अंजली, सुनीता रूपा आदि का आरोप था कि प्रधानाध्यापक गणेश मिश्र दलालों के साथ सांठ-गांठ कर विद्यालय से अनुपस्थित रहने वाली छात्राओं के बीच साइकिल वितरित किया जा रहा था। जबकि वर्ग में नियमित एवं मेधावी छात्राओं को साइकिल दिया जाना है। छात्राओं का कहना था कि नियम के विरुद्ध 44 में से 18 छात्राएं जो साइकिल की हकदार नहीं थी उनको साइकिल दिया गया। जबकि उन लोगों को प्रतिदिन डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय कर पैदल विद्यालय आना पड़ता है। इधर, प्रधानाध्यापक ने कहा कि छात्राओं का प्रदर्शन किसी असामाजिक तत्व के बहकावे में किया गया है। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मामले की जांच करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि योजना में अनियमितता बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार