04 अगस्त, 2009

चुनाव चिन्‍ह पर मायावती को चुनाव आयोग का नोटिस

चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्‍ह के मामले पर उत्तर प्रदेश की मुख्‍यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्‍यक्ष मायावती को नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि मायावती सार्वजनिक पैसे से अपनी पार्टी के चुनाव चिन्‍ह हाथी का प्रचार कर रही हैं.
आयोग ने नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि क्‍यों न मायावती की पार्टी का चुनाव चिन्‍ह बदल दिया जाए. आयोग ने मायावती को 12 अगस्‍त त‍क नोटिस का जवाब देने को कहा है. आयोग ने मायावती को सरकारी पैसे का दुरुपयोग नही करने की भी सलाह दी.
गौरतलब है क‍ि मायावती ने करोड़ों रुपये की लागत से लखनऊ में अंबेडकर उद्यान का निर्माण कराया है जिसमें बड़ी संख्‍या में हाथी की मूर्तियां लगाई गई हैं. साथ ही खुद मायावती और कांशीराम की भी मूर्तियां लगाई गई हैं. दिल्‍ली से सटे नोएडा में भी एक उद्यान का निर्माण कराया जा रहा है जिसपर करोड़ों की लागत आने का अनुमान है. मायावती के ऐसे कदमों की अन्‍य राजनीतिक दलों ने खूब आलोचना भी की है.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार