27 अगस्त, 2009

गैस का टैंकर गढे में गिरा , रिसाव जारी ,अफरा तफरी मची


आज दोपहर लगभग बारह बजे बरौनी की ओर से पूर्णिया की ओर जा रही हिन्दुस्तान गैस की एक तैंक्लोरी गढे में गिर गई .और इससे गैस का रिसाव काफी तेजी से होने लगा। बिहार के नवगछिया अनुमंडल कार्यालय से पश्चिम कुछ दूर पहले ही यह घटना हुयी। राष्ट्रिय उच्च पथ पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है। फलस्वरूप दोनों तरफ़ से राष्ट्रिय उच्च पथ पर आवागमन रोक दिया गया।पुरे क्षेत्र की बिजली काट दी गई है। थाना अध्यक्ष दल बल के साथ घटना स्थल पर निगरानी में लगे हैं। अग्नि शामक दस्ता भी घटना स्थल पर पहुँच चुका है। इधर पूर्णिया से भी तकनिकी लोग पहुंचे हैं। रात सात बजे तक रिसाव को रोकने का प्रयास जारी है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार