18 अगस्त, 2009

उप्र में विस उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न


उत्तर प्रदेश की चार विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। इस दौरान करीब 12 लाख मतदाताओं ने कुल 58 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों [ईवीएम] में बंद कर दिया।

चारों विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

जिन सीटों पर उपचुनाव संपन्न हुआ वे है लखनऊ की मलीहाबाद विधानसभा सीट, औरैया की विधूना सीट, मुजफ्फरनगर की मोरना और मुरादाबाद पश्चिम विधानसभा सीट। इन सभी सीटों के विधायकों ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इस्तीफा दे दिया था। इन सीटों पर मतगणना का काम 21 अगस्त को होगा।

निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग और प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक [कानून-व्यवस्था] प्रथम बृजलाल ने संवाददाताओं को बताया कि जिन सीटों पर उपचुनाव संपन्न हुए है वहां प्रांतीय सशस्त्र बल [पीएसी] की करीब 20 कंपनियों के अलावा, पुलिस बल, रैपिड एक्शन फोर्स [आरएएफ] की भारी संख्या में तैनाती की गई थी।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार