04 अगस्त, 2009

पायलेट के बगैर ही उड़ गया विमान!

ऑस्ट्रेलिया में एक पायलेट को अपने विमान के पहियों के नीचे कोई अवरोध लगाए बगैर, बाहर से प्रोपेलर घुमाकर इंजन चालू करना भारी पड़ गया। इंजन चालू होते ही बिना पायलेट के विमान ने उड़ान भर दी।
समाचार एजेंसी ‘डीपीए’ के अनुसार यह दुर्घटना मंगलवार को कूबर पेडी कस्बे में हुई जो खान उद्योग के लिए जाना जाता है।
अपने छोटे ‘सेसना’ विमान को कॉकपिट से चालू करने में विफल रहने पर पायलेट ने नीचे उतरकर प्रोपेलर घुमाकर इंजन को चालू करने का प्रयास किया।
विमान चालू तो हो गया, लेकिन पायलेट उतनी शीघ्रता से उसमें सवार नहीं हो पाया और विमान उसके बगैर उड़ गया। विमान 300 मीटर तक उड़ने के बाद जमीन पर गिरकर टुकड़े-टुकड़े हो गया।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार