08 अगस्त, 2009

महंगाई और बढ़ सकती है : मनमोहन सिंह

महंगाई पर लगाम लगाने में सरकार नाकाम साबित हो रही है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने साफ कर दिया है कि इस साल खरीफ की पैदावार कम होने के कारण महंगाई हद से ज्यादा बढ़ सकती है.
छंटे नहीं हैं आशंकाओं के बादल
आज सूखे के हालत पर चर्चा के लिए बुलाई गई सभी राज्यों के कृषि सचिवों की बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने महंगाई के मुद्दे पर हाथ खड़े कर दिए. उन्होंने आशंका जताई कि उपभोक्ता वस्तुओं की कीमत में बढ़ोतरी जारी रह सकती है. बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि पारंपरिक फसलों की उपज बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि केंद्र सरकार राज्यों में किसानों को डीज़ल सब्सिडी का आधा हिस्सा वहन करेगी.
जमाखोरी के खिलाफ सख्‍ती जरूरी
उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई की दो साल पहले शुरू की गई राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और नेशनल फूड सिक्‍यूरिटी मिशन का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं हो रहा है. प्रधानमंत्री ने अनाज की जमाखोरी के खिलाफ सख्ती करने करने की जरूरत पर भी जोर दिया.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार