08 अगस्त, 2009

जमा कालेधन की सूची सरकार को मिली

जर्मनी की एक बैंक में खाते खोलकर धन जमा करने वाले भारतीयों की सूची जर्मनी सरकार ने भारत सरकार को सौंप दी है। सूचना के अधिकार के तहत जब भारत सरकार से इन खाताधारकों की जानकारी माँगी गई तो सरकार ने इसे उजागर करने से इनकार कर दिया। उधर सूचना के अधिकार के तहत जानकारी माँगने वाले इंदौर के नागरिक ने सरकार के इस कदम के विरुद्ध अपील की है।
पीथमपुर औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष डॉ. गौतम कोठारी ने सूचना के अधिकार के तहत यह जानकारी माँगी थी। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के लोक सूचना अधिकारी ने यह तो स्वीकार किया कि जर्मनी सरकार द्वारा सूची दे दी गई है, लेकिन उन्होंने सूची में दर्ज जानकारी देने से इनकार कर दिया।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार