26 अगस्त, 2009

सईद, लखवी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस

इंटरपोल ने मंगलवार रात मुंबई हमलों के संबंध में लश्कर-ए-तोइबा के संस्थापक हाफिज मोहम्मद सईद और हमलों के मास्टरमाइंड जकी उर रहमान लखवी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया।
मुंबई अदालत ने पाकिस्तान आधारित सईद और लखवी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे। इसके बाद सीबीआई इन वारंटों को लेकर अंतरराष्ट्रीय संस्था तक पहुँची थी। माना जा रहा है कि इंटरपोल ने इन वारंटों के आधार पर ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी किए हैं।
भारत ने लश्कर के कमांडर जरार शाह और अबू अल कामा के खिलाफ भी रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का निवेदन और इससे जुड़े सबूत इंटरपोल को भेजे थे, जिस पर इंटरपोल ने कहा कि वह अभी दोनों के खिलाफ सबूतों का विश्लेषण कर रही है।
मुंबई अदालत ने 23 जून को इन दोनों और कर्नल सादत उल्ला समेत अन्य 22 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे। इन पर कथित तौर पर मुंबई हमलों का षड्‍यंत्र रचने का आरोप लगा था।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार