07 अगस्त, 2009

गिरावट के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार

एशियाई बाजारों में कमजोरी के मद्देनजर विदेशी फंडों और खुदरा निवेशकों की बिकवाली के कारण बंबई स्टाक एक्सचेंज के बेंचमार्क में आज के शुरुआती कारोबार में 181 अंकों की गिरावट दर्ज की गई.

2. 45 फीसदी की गिरावट
तीस शेयरों वाले सूचकांक ने कल के भारी उतार-चढ़ाव भरे सत्र में 390 अंक या 2. 45 फीसद की गिरावट दर्ज की थी और आज के शुरुआती कारोबार में यह 181. 17 अंक गिरकर 15, 332. 87 के स्तर खुला.

निफ्टी में भी गिरावट
इसी तरह नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 50. 85 अंक या 1. 10 फीसद गिरकर 4, 534. 65 के स्तर पर पहुंच गया. ब्रोकरों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में कमजोरी के कारण घरेलू शेयर बाजारों पर बिकवाली का दबाव बना.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार