08 अगस्त, 2009

अंडमान में उत्तर कोरिया का संदिग्‍ध जहाज पकड़ाया

हिंदुस्तान की सरहद में उत्तर कोरिया के एक संदिग्‍ध जहाज को पकड़ा गया है. जहाज को अंडमान-निकोबार में पकड़ा गया, जिसके कागजात पूरे नहीं हैं.
जहाज पर लदी है चीनी
अंडमान के हट बे में इस जहाज़ को पहले-पहल कोस्टगार्ड ने देखा। जहाज़ वहां से भागने की कोशिश कर रहा था। पकड़े जाने के बाद जब इसके कागज़ात की जांच हुई तो शक और गहरा गया. इस जहाज पर 16 हज़ार 5 सौ टन चीनी लदी है. चूंकि जहाज उत्तर कोरिया का है और यह बात ज़ाहिर हो चुकी है कि पाकिस्तान और म्यामांर में उत्तर कोरिया की ही मदद से परमाणु कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, इसलिए मामला गंभीर हो सकता है .

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार