
'राखी का स्वयंवर' तो खत्म हो गया, लेकिन इसको लेकर कोई न कोई नई बात रोज सामने आ जाती है। इस रियलिटी शो में इलेश प्रजूनवाला को अपना मंगेतर चुनने वालीं बालीवुड की हाट आइटम गर्ल राखी सावंत ने अभी उनको पति का दर्जा देने की बात खारिज की है। राखी का कहना है कि इलेश को फिलहाल उनके पति के तौर पर नहीं पहचाना जाना चाहिए।
राखी ने कहा, 'मैं नहीं चाहती हूं कि लोग इलेश को मेरे पति के तौर पर पहचानें। मैं सहमत हूं कि वह काफी धनी है, लेकिन उनका सब कुछ उनके पिता का है। उनका मुंबई में कुछ भी नहीं है।' राखी के होने वाले पति इलेश स्वयंवर में राखी से शादी करने का सपना संजोकर आए थे। स्वयंवर के विजेता बनने के बाद वह राखी को अपनी पत्नी के रूप में देखते हैं। इलेश के घर वाले भी राखी को अपनी बहू के रूप में स्वीकार कर चुके हैं। लेकिन राखी अभी इलेश को अभी अपने पति का दर्जा नहीं देना चाहती। राखी ने कहा कि वह इलेश से उसी समय शादी करेगी जब वह खुद आर्थिक रूप से मजबूत बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं इलेश को अपनी जिंदगी में दूसरा अभिषेक अवस्थी नहीं बनने दूंगी। हां यह सच है कि हमारी सगाई हो चुकी है, लेकिन शादी के लिए इलेश को अपने पैरों पर खड़ा होना होगा। इलेश से पहले अभिषेक अवस्थी ही राखी के मंगेतर हुआ करते थे।