24 अगस्त, 2009

सेना को सौंपी गई टी-90 टैंकों की पहली खेप

आज सेना को सौंपी गई परमाणु हमले से बचाव में सक्षम स्वदेश निर्मित मुख्य युद्धक टैंक टी 90 की पहली खेप .
प्रति टैंक 14-15 करोड़ की लागत
इस खेप में दस टैंक शामिल हैं. प्रत्येक टैंक के निर्माण पर 14-15 करोड़ रूपए की लागत आई है. रक्षा राज्यमंत्री एम एम पी राजू ने इन्हें सेना के हवाले किया.
इन्हें ‘हैवी व्हीकल फैक्ट्री’ (एचवीएफ) में तैयार किया गया है. एचवीएफ की प्रतिवर्ष 100 टैंक बनाने की योजना है. भारतीय सेना के अग्रिम मोचरें पर इस तरह के लगभग 700 टैंक पहले ही तैनात हैं. सेना ने 400 और टैंकों के निर्माण का अनुबंध किया है.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार